गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख का गांजा पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तस्करों पर नकेल कसते हुए 50 लाख का गांजा जब्त किया है. ओडिशा के रास्ते की चौकसी का असर दिखने लगा है. ओडिशा से गांजे की खेप लेकर स्कॉर्पियो जैसे ही गरियाबंद जिले में प्रवेश किया. तस्कर पुलिस की रडार में आ गए. नाकेबंदी की भनक लगी, तो जंगल में वाहन समेत गांजे की बड़ी खेप छोड़कर फरार हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक पांडुका पुलिस ने राजस्थान पासिंग स्कॉर्पियो में 158 पैकेट में 632 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है. महीने भर पहले डीजीपी ने गरियाबंद जिले के ओडिशा सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर चौकसी करने के निर्देश दिए थे. इसी चौकसी के चलते आज बड़ी खेप पकड़ाई है. आरोपी ओडिशा से लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे.

Exit mobile version