गुजरात में चुनाव से 6 महीने पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले कुछ महीनों से नाराज चल रहे थे। हार्दिक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस फैसले का जनता स्वागत करेगी। 15 दिन पहले राहुल गांधी की हार्दिक पटेल से बात भी हुई थी। गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। वो आगे किस पार्टी में जाएंगे इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके हालिया बयानों के मुताबिक, वो भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 12 मार्च 2019 को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी। इसके बाद मात्र 19 महीने के सफर में हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन हार्दिक पटेल कांग्रेस आलाकमान के सामने लगातार अपनी मांगे उठाते रहे। हार्दिक ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर उसका करियर खराब करने का आरोप भी लगाया।

Exit mobile version