- पुरानी जानकारी हो गई डिलीट, अपने आप परिवर्तित हो रहे किसानों का नाम, रकबा, खसरा…
- छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ ने पुलिस महानिदेशक और एसपी को दी लिखित शिकायत…
महासमुंद। भुईयां सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रदेश भर के किसानों के राजस्व अभिलेखों की जानकारी (डाटा) को हैक कर लिया गया है। डाटा हैक होने की जानकारी छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने पुलिस महानिदेशक और रायगढ़ एसपी को पत्र के माध्यम से दी है।
इसमें बताया गया है कि प्रदेश भर के समस्त किसानों का ऑनलाइन अभिलेख का कार्य भुईयां सॉफ्टवेयर से संचालित होता है, जिसका संचालन एनआईसी रायपुर द्वारा किया जाता है। विगत 8 सितंबर से समस्त कृषकों का नाम एवं रकबा तथा अन्य डाटा स्वयमेव परिवर्तित हो जा रहा है तथा पुराना डाटा डिलीट हो गया है, जिसके लिए रायपुर के संचालनकर्ता एवं ऑपरेटर तथा इंजीनियर को जिम्मेदार कराया गया है। पत्र में कहा गया है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना गिरदावरी एवं धान खरीदी को प्रभावित करने के उद्देश्य से की गई है। इस साइबर क्राइम की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक को भेजी गई है।