रायपुर. कोटा सरस्वती नगर इलाके में एक केमिकल फेक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसने अपनी चपेट में आस-पास के घरों को भी ले लिया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुछ झोपड़िया भी जल गई है. हालांकि आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की है.
आग राजीव मेडिकल के पास लगे होने की जानकारी प्रारंभिक रूप से मिली है. वहीं अब तक 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई है. वहीं और गाड़ियों को भेजे जाने की तैयारी है.