रायपुर| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 450 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1761 हो गए हैं.
प्रदेश में हर दिन मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कल की तुलना में आज पॉजेटिविटी रेट तो कम हुई है, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। प्रदेश में आज संक्रमण दर 10.40 रहा है। आज हुए 4328 मरीजों में से 450 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आज प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है। राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर में आज 1-1 मौत हुई है।
आज 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई. वहीं 81 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की कुल ऐक्टिव संख्या 1761 हो गयी है। आज राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 55 मरीज मिले हैं, वहीं सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31,बालोद से 9, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से गौरेला-पेंड्रा – मरवाही से 12, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 21, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 25, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 26, कांकेर से 27, धमतरी से 28, राजनांदगांव से 29, बिलासपुर से 31, सूरजपुर से 36, रायपुर से 55 कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं जिला बीजापुर से 1, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर से 4 बलरामपुर से 4, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 6 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1164205 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1180122 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1761 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14156 मौतें हो चुकी हैं.