इंडिगो प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, बिना लगेज के रायपुर एयरपोर्ट में लैंड हुई फ्लाइट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।इंडिगो एयर लाइंस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। करीब 15 यात्रियों का लगेज दिल्ली में छोड़कर फ्लाइट रायपुर आ गई। यात्री रायपुर एयरपोर्ट पर उतरकर लगेज का वेट करने लगे तो इंडिगो के कर्मचारियों ने बताया कि उनका सामान आया ही नहीं। इस फ्लाइट में लोड करना भूल गए। इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सामान को लेकर इंडिगो के कर्मचारियों को यात्रियों ने बुरी तरह फटकार लगा दी। कुछ देर बाद कर्मचारियों ने यात्रियों से बात करना ही बंद कर दिया। सामान के बारे में पूछे जाने पर इंडिगो के कर्मचारी उन्हें टालने लगे।

प्लेन के अंदर हैंड बैग ले जाने की अनुमति होती है। बड़े बैग अलग से प्लेन में लोड किए जाते हैं। फ्लाइट नंबर 6E 6187 में दिल्ली से रायपुर आए करीब 15 लोगों का लगेज प्लेन में लोड न किए जाने से ये हालात बने।

रायपुर के एयरपोर्ट में हुए बवाल के बाद इंडिगो की टीम ने दिल्ली से रायपुर आने वाली दूसरी फ्लाइट से सामान भेजने का बंदोबस्त किया। इस लापरवाही की वजह से लोगों को करीब 3 से 4 घंटे एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा.