बड़ी खबर: पूर्व मेयर एजाज ढेबर की बढ़ सकती है मुश्किलें, ACB-EOW ऑफिस में पूछताछ हुई शुरू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर । रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती है। एसीबी EOW ने शराब घोटाला मामले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर को तलब किया है। माना जा रहा है कि उनसे शराब घोटाले से जुड़े अहम मुद्दों पर पूछताछ की जा सकती है।

इससे पहले एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर भी शराब घोटाले में फंस चुके हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं। चर्चा है कि एसीबी उनसे शराब घोटाले से जुड़े मामलों में अहम कड़ियों की जानकारी ले सकती है।

शराब घोटाले में फंसे आरोपियों से उनके रिश्ते और शराब घोटाले से जुड़ी जानकारी पर क्रॉस वेरिफिकेशन भी उनके साथ किया जा सकता है।फिलहाल उनसे में पूछताछ शुरू हो चुकी हैl

Exit mobile version