आय से अधिक संपत्ति के मामले में अमन सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने मंजूर की अग्रिम जमानत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व नौकरशाह अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने दंपती की अग्रिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है. इससे पहले हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने अमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए ACB और EOW में शिकायत की थी. उचित शर्मा की शिकायत के आधार पर जांच एजेंसियों ने दंपती के खिलाफ अफराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व नौकर शाह और उनकी पत्नी ने हाईकोर्ट में अलग-अलग अग्रिम जमानत याचिकाएं प्रस्तुत की थी. मामले की सुनवाई करने केबाद जस्टिस राकेश मोहन बेंच की बेंच ने मामले में आज अपना फैसला सुनाया.

Exit mobile version