पटना. बिहार में विधानसभा स्पीकर चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार की जीत हुई है. एनडीए से उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. उन्होंने विरोधी दल के अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया है. विधानसभ के सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना है. सदन के 126 सदस्य विजय सिन्हा के पक्ष में रहे. इससे पहले वाइस वोटिंग में भी विजय की जीत हुई. इसके बाद अब मत विभाजन से अध्यक्ष पद का चुनाव की प्रक्रिया की गई.
बता दें कि सदन में एमआईएम अध्यक्ष अखतरुल ईमान का बयान आया कि अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हो. इसको जितन राम मांझी ने भी सराहा. लेकिन उन्होंने कहा कि इसका फैसला सदन के माननीय लेंगे. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया की गई.
तेजस्वी ने साधा निशाना
सदन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि ये सरकार नैतिकता की बात क्यूं कर रही है. ये सरकार भी चोरी से आई है. इसके बाद मांझी ने तेजस्वी को बयान देने से रोक दिया. इसके बाद मांझी ने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव हो. फिर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. विपक्ष ने सदन में नीतीश कुमार की मौजूदगी का विरोध किया, जिसपर मांझी ने कहा कि उनकी उपस्थिति की गिनती नहीं हो रही है.