पेड़ से जा टकराई बाइक, पार्षद पति की मौत

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। सड़क हादसे में पार्षद पति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की। जहां सेंदरी मुंडा के पास पेड़ से बाईक टकरा जाने के कारण बाईक सवार की मौत हो गई है. नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम भूपेंद्र गुप्ता निवासी कुनकुरी है।

मृतक भीतघरा से कुनकुरी वापस लौट रहा था, उसी दौरान सेंदरी मुंडा के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घतना के दौरान मृतक के सिर में चोट ज्यादा लग जाने से मृतक की मौत हो गई है। मृतक भूपेंद्र गुप्ता भाजपा और संघ के पुराने कार्यकर्ता बताये जा रहे है। इनकी पत्नि ज्योति गुप्ता नगर पंचायत कुनकुरी में भाजपा के पार्षद हैं।