आगे चल रहे ट्रक में घुसी बाइक, 2 दोस्तों की मौत

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले में तेज रफ़्तार के कहर ने 2 युवकों की जिंदगी छीन ली। यहाँ तेज रफ़्तार बाइक सवार युवक ट्रक में जा भिड़े। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों युवकों के सिर फट गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पाटन थाना के अरसनारा चौक के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार, देवादा निवासी पृथ्वीराज चंदेल शनिवार शाम अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त अजय वर्मा दोनों पाटन गए हुए थे। वहा से देर रात दोनों वापस लौट रहे थे। इसी बीच दोनों अरसनारा पेट्रोल पंप के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चालक पृथ्वीराज और अजय दोनों का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version