बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 सदस्य गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सीपत पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाला एक आरोपित समेत चार खरीदार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 11 मोटर साइकिल जब्त की गई है। सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ग्राम नारगोड़ा निवासी उमेंद्र कुमार सांडे ने अपनी मोटरसाइकिल को एक लड़का के द्वारा चलाते दिखने पर थाना सीपत को सूचना दी। जिस पर आरोपित के संबंध में पता तलाश किया गया। डीलक्स लाल काला रंग का मोटरसाइकिल को गुड़ी निवासी सत्यनारायण सूर्यवंशी पिता विश्वनाथ सूर्यवंशी 28 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की दूसरे तीसरे एवं चौथे महीने में एनटीपीसी से विभिन्न स्थान पर पार्किंग की हुई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स, हौंडा शाइन, बजाज प्लैटिना, हीरो होंडा सीडी डीलक्स अन्य स्थान चैनल मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बजाज डिस्कवर, टीवीएस स्टार सिटी, बजाज पल्सर एलएस होंडा साइन एसपी होंडा शाइन चोरी करने की बात कही। चार मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट बदलकर बिक्री करना एवं फर्जी नंबर मोटरसाइकिल ओके नंबर प्लेट पर लगाया गया। गुड़ी निवासी राजकुमार ,चंद्रप्रकाश, मिलाप राम ,परदेसी के बेचना बताया। पुलिस ने खरीदारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 11 मोटर साइकिल जब्त की गई है। कार्रवाई में ये शामिल हुए इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आइपीएस विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी, उप निरीक्षक आरएन राठिया, सउनि रमेश साहू, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा ,आरक्षक इमरान खान, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी, आरक्षक शरद साहू ,धीरज कश्यप , ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, योगेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही ।