बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगा एडमिशन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोरोना संकट के बीच बच्चों की पढ़ाई की गतिविधियां अब धीरे-धीरे शुरू करने की कोशिश की जा रही है। यूजीसी के निर्देश के बाद राज्य में आनलाइन परीक्षा के ऐलान के बाद अब विश्वविद्यालयों में एडमिशन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर व फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बिलासपुर यूनिवर्सिटी में 5 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी, 25 अगस्त तक ये प्रक्रिया जारी करेगी।
एडमिशन की प्रक्रिया आनलाइन तरीके से आयोजित की जायेगी। किसी भी अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन मोबाइल के जरिये भी भरा जा सकता है। दाखिले के लिए जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक छात्रों को अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
आवेदन 50 रुपये निर्धारित किया गया है, जो आनलाइन जमा कराया जा सकता है। वहीं नामांकन शुल्क 300 रुपया रखा गया है, जो आनलाइन ही जमा कराया जा सकता है। विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके जरिये आवेदक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।