दूधवाले पर गंडासे से हमला-पत्नी से अवैध संबंध के शक में हमला
जयपाल साहू दूध बेचने का काम करता है। मोहम्मद मोबिन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी। इसी शक के चलते रविवार सुबह मोहम्मद मोबिन घात लगाए बैठा था।जयपाल का सिर फटा, शरीर पर कई जगह जख्म
जयपाल साहू मोहल्ले में जैसे ही दूध बेचने आया, आरोपी ने गंडासे से उस पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक कुल 22 वार जयपाल साहू पर किए। जयपाल का सिर फट गया, शरीर पर जगह-जगह गहरे जख्म हो गए। इससे जयपाल के शरीर से काफी खून बह गया। वहीं सड़क भी खून से लाल हो गई।
पत्नी पर भी हमला करने गया
जयपाल को घायल करने के बाद मोबिन अपनी पत्नी पर भी हमला करने के इरादे से तिफरा स्थित उसके घर की ओर गया। हालांकि वह उसमें सफल नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज किया गया है। सिविल लाइन टीआई SR साहू ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि, दूधवाले के उसकी पत्नी से अवैध संबंध है, जिस वजह से पत्नी उसे छोड़कर गई है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।