इसमें सीवरेज प्रोजेक्ट, PM आवास योजना, मकान टैक्स और सड़क निर्माण के साथ ही पेयजल समस्याएं शामिल हैं। सामान्य सभा में कुल 60 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब महापौर पूजा विधानी और निगम के एमआईसी सदस्य देंगे।
सभा के लिए इस बार एक घंटे का प्रश्नकाल तय किया गया है। इसके बाद सदन की नियमित कार्रवाई आगे बढ़ेगी जिसमें 9 अहम एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद बजट पेश किया जाएगा। वहीं, इस दौरान बिना नेता प्रतिपक्ष के कांग्रेस के 18 विपक्षी पार्षद हंगामा कर सकते है।
कांग्रेस पार्षद भरत कश्यप सबसे पहले पूछेंगे सवाल
विकास भवन के दृष्टि सभा कक्ष में महापौर पूजा विधानी और सभापति विनोद सोनी की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई, जिससे यह तय किया गया कि कौन पार्षद कब और किस क्रम में सवाल पूछेंगे। इस प्रक्रिया में वार्ड क्रमांक 19 के कांग्रेस पार्षद भरत कश्यप का नाम पहले स्थान पर आया है।
नेता प्रतिपक्ष के बिना 18 पार्षद बनाएंगे माहौल
नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है। संगठन के नेताओं का दावा है कि सामान्य सभा में 18 पार्षद मिलकर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सामूहिक रूप से जनता की आवाज बनेंगे।
सामान्य सभा में कांग्रेस पार्षद सीवरेज प्रोजेक्ट की प्रगति, खामियों और शहरवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर सवाल उठाएंगे। दूसरे नंबर पर वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद संतोषी रामा बघेल प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति और निर्माण कार्यों को लेकर सवाल पूछेंगी।
वहीं तीसरे नंबर पर वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद आशीष गुप्ता मकान टैक्स पर सवाल उठाएंगे।
भाजपा के पार्षद भी सवालों के जरिए उठाएंगे मुद्दे
सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षदों के साथ ही भाजपा पार्षदों ने भी अपने सवालों को सूचीबद्ध किया है। कांग्रेस के बीते पांच साल के कार्यकाल और शहर की समस्याओं के साथ ही निगम की योजनाओं व क्रियान्वयन को लेकर सवाल करेंगे।
इस तरह के सवालों से गूंजेगा सदन
सीवरेज प्रोजेक्ट का एक्सटेंशन, बची राशि व घरों की संख्या क्या है?
मकान टैक्स किश्तों में जमा करने ऑनलाइन सुविधा कब मिलेगी?
वार्डों में फॉगिंग-लार्वा हिट कब शुरू होगी?
मंडपम से सेक्टर डी रोड अधूरा क्यों है, कब पूरा होगा?
मंगला-महाराणा रोड की दुकानों में नियमों का पालन हो रहा है या नहीं?
जोन 02 में डोर-टू-डोर कचरा गाड़ियों की संख्या कितनी है?
तालाबों का सौंदर्यीकरण कब होगा?
स्मार्ट सिटी से मिली राशि, किए गए व अधूरे कार्यों का ब्यौरा क्या है?
अरपा नदी बैराज का काम रुका है, कब पूरा होगा?
वार्ड में पेयजल समस्या का समाधान व बोर-पाइपलाइन कब तक होगा?