वन विभाग के ट्रेनी एसडीओ पर रेप का केस, कोचिंग के दौरान युवती से हुई थीं पहचान

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग के ट्रेनी एसडीओ मानेंवेंद्र मारकंडे पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी के खिलाफ़ सरकड़ा थाने में केस भी दर्ज करवा दिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि मानवेंद्र ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और जब उसकी नौकरी लग गई तो वो मुझसे शादी करने से इंकार कर दिया। मानवेंद्र मारकंडे और युवती दोनों भिलाई के रहने वाले हैं तथा तीन साल पहले परीक्षा की तैयारी करते समय दोनों की कोचिंग सेन्टर में मुलाकात हुई थी। धीरे धीरे यह मेलजोल प्यार में बदल गया। इस बीच युवती बिलासपुर आ गई और किराए के मकान में रह कर फॉरेस्ट परीक्षा की तैयारी करने लगीं।

आरोपी ट्रेनी वन अफसर बीच बीच में युवती से मुलाकात करने बिलासपुर उसके घर आता रहता था। यहीं उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने पुलिस को बताया कि मानवेंद्र हमेशा उससे ये कहता था कि जब वन विभाग में सिलेक्शन हो जाए फिर वें दोनों शादी कर लेंगे। आरोपी और युवती दोनों वन विभाग के परीक्षा की तैयारी में जोरशोर से जुटे हुए थे। इस बीच युवक ने तो एग्जाम क्रैक कर लिया पर युवती का चयन नहीं हुआ। नौकरी लगने के बाद जब युवती ने आरोपी से शादी का वादा पूरा करने की बात कहीं तो वह मुकर गया। इस समय आरोपी मानवेंद्र ट्रैनिंग में हैं फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दिया है।

Exit mobile version