बिलासपुर पुलिस का खुलासा, सगे भाई और भांजे ने किया था मर्डर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. जिले के सरकंडा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार, मृतक पुष्पेंद्र की हत्या उसके सगे भाई ने ही अपने भांजे के साथ मिलकर की थी. हत्यारों ने इस हत्या की वजह पुष्पेंद्र की शराब की लत को बताया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया है, और कार्रवाई कर रही है.

Chhattisgarh Crimes

दरअसल, सोमवार की सुबह सरकंडा क्षेत्र के मोपकाखार इलाके में पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दलदल में फंसे शव को किसी तरह बाहर निकाला था. शव की शिनाख्त राजकिशोर नगर निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर के रूप में हुई थी. पुष्पेंद्र के चेहरे और सर पर पर गहरे चोट के निशान भी मिले थे. इस वारदात के बाद से ही पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी.

हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के पास मौजूद शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें पुष्पेंद्र का भाई पुरुषोत्तम अपने भांजे अजय सिंह के साथ गाड़ी पर जाता हुआ दिखाई दिया. शक के आधार पर जब दोनों को थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तब दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.