बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस विभाग में नया पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी आदेश में रक्षित केंद्र में तैनात पांच प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों को जिले के विभिन्न थानों में भेजा गया है, वहीं एक पुलिसकर्मी को थाने से रक्षित केंद्र भेजा गया है। इस सूची में एक उपनिरीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक के साथ तीन प्रधान आरक्षक और सात आरक्षक शामिल हैं।