रायपुर। बिरगांव में इन दिनों श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन चल रहा है और पुरा बिरगांव क्षेत्र श्री राधे कृष्ण की भक्ति में डूबा हुआ नज़र आ रहा है। वाचक पं.चंदन तिवारी जी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का रस पान करने हजारों श्रद्धालु पहुच रहें हैं, यहां तीर्थ धाम जैसा नजारा दिख रहा है।
श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बिरगॉव नगरवासियों के सहयोग से मुख्य यजमान श्रीमती पदमा संजय कांबले द्वारा किया गया है। यह आयोजन 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया गया है । इस दौरान महारास , रुखमणी विवाह प्रसंग की कथा का रस पान श्रद्धालुओं द्वारा किया गया ।
कथा वाचक पं. चंदन तिवारी द्वारा भक्तों को ब्रह्ममुहूर्त में जागने के फायदे को बताया और सभी श्रद्धालु को ब्रह्ममुहूर्त मे जागने को कहा । कथा का प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी किया जा रहा है। 21 दिसंबर को पूर्ण आहुति, तुलसी वर्षा, नगर भ्रमण एवं भंडारा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन का समापन होगा।