20 हजार रुपए घूस लेते पटवारी को ACB ने किया गिरफ्तार, रेकॉर्ड सुधरवाने ले रहा था पैसे

छत्तीसगढ़ के कोरबा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोरबा में एक और पटवारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस बार घूस की यह राशि 20 हजार रुपए थी और पटवारी ने इस पैसे को सीधे अपने हाथ में लेने के बजाय गमछा फैलाकर लिया, लेकिन एसीबी की कार्रवाई से बच नहीं सका।

रेकॉर्ड सुधरवाने ले रहा था पैसा
टीम ने उसे पैसों के साथ धर दबोचा। उससे पूछताछ की गई और देर शाम उसे कोरबा के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां से पटवारी को जेल भेज दिया गया। पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा जमीन का रिकार्ड ऑनलाइन करने के लिए रिश्वत मांग रहा था। इसके विरूद्ध किसानसुमार सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो से मदद मांगी थी।
टीम ने सुल्तान सिंह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के लिए कोरबा पहुंची। 20 हजार रुपए देने के लिए पटवारी को कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर स्थित एलआईसी दफ्तर के पास बुलवाया गया। पटवारी ने जैसे ही यह राशि ली एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा।

Exit mobile version