प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान पर बीजेपी ने की लखमा की निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ़ शिकायत की है। दरअसल कवासी लखमा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में हलबी भाषा में कहा था कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

वही बुधवार कवासी लखमा की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी समेत अन्य नेता निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया गया है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कवासी लखमा लोक सभा चुनाव के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है I उनके विरुद्ध बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हो पाई है।

भाजपा ने की मांग

  • भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर बस्तर लोक सभा प्रत्याशी कवासी लखमा, बीजापुर के विधायक विक्रम मंड़ावी और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध F.I.R. दर्ज करने की मांग की है।
  • बीजेपी ने अपनी शिकायत में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की उम्मीदवारी निरस्त की मांग की है।
  • बीजेपी ने कवासी लखमा के चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग की है।

कवासी बोले- कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर

कवासी लखमा ग्रामीणों को बता रहे थे कि, EVM मशीन में उन्हें किस तरह से वोट देना है। पहले चुलबुले अंदाज और फिर गोंडी बोली में कहा कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम। वहां मौजूद लोगों ने लखमा के इस बयान का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी वे अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं लखमा

कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से लगातार 6 बार से विधायक हैं। अबकी बार कांग्रेस ने उन्हें बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के महेश कश्यप हैं।

Exit mobile version