कोण्डागांव। नगर पालिका कोण्डागाँव में पूर्ण बहुमत के बावजूद अध्यक्ष को लेकर जब अपने ही पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए तो राजनीतिक माहौल गर्माने लगा था। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि नगर सरकार में फेरबदल हो सकती है लेकिन आज फ्लोर टेस्ट में बागी पार्षद एकजुट नहीं रह सके वह अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से खारिज हो गया।
नगरपालिका सदन में जारी खींचतान में आखिरकार भाजपा पार्षदों ने भाजपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर पुनः विश्वास जताया। जिससे अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल और उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले कुछ पार्षदों के मंसूबे नाकामयाब हो गए। ज्ञात हो कि अविष्वास प्रस्ताव ला अपने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए 07 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एकजुट नहीं रह सके। लिहाजा, नपा कार्यालय के सभागार मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में हुए गुप्त मतदान में। भाजपा के अध्यक्ष को 10-09-03 से तो वही उपाध्यक्ष को 11-10-01 से जीत प्राप्त हुई। पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद शक्ति प्रदर्शन कर विजयी रैली की शक्ल में भाजपा कार्यालय पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी।
खिलाफत, डराना धमकाना और खरीद फरोख्त का प्रयत्न करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी परंपरा रही है। भारतीय जनता पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता इन हथकंडों से कभी विचलित नहीं हो सकता।
– लता उसेंडी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष –