जल संकट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने महापौर कक्ष के बाहर नंगाड़ा और थाली बाजाकर किया विरोध

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर शहर में जल संकट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद महापौर कक्ष के बाहर नंगाड़ा बजा कर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि महापौर को कुम्हकरण नींद से जगाने के हम नगाड़ा और थाली बजा कर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर है मौजूद रही। गौरतलब है कि रायपुर शहर में कई वार्ड़ों टेकर मुक्त हो चुके है। इसके बावजूद उन वार्ड़ो में दोबार टैंकर शुरु करने और कई वार्डों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने को लेकर बीजेपी पार्षद दल आक्रोशित है।

Exit mobile version