धर्मांतरण के खिलाफ बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा का राजनीतिक अभियान गरमाने लगा है। आज भारी बरसात के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्ताओं ने तरबतर होते हुए पैदल मार्च निकाला। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की अगुवाई में भाजपा ने आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल अनुसूईया उइके को ज्ञापन दिया। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही यहां धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

राजधानी रायपुर से लेकर सुदूर आदिवासी इलाकों तक में ऐसी घटनाएं बड़ी तादाद में हो रही हैं। पिछले दिनों सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने तो बाकायदा पत्र जारी कर इस गंभीर समस्या के प्रति पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन बजाय इसके रोकथाम के शासन पूरी तरह पेशेवर प्रचारकों के पक्ष में खड़ी और उसका बचाव करती नज़र आती है। दुखद यह है कि इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले सनातन समाज के लोगों को उलटे प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा ने पिछले दिनों पुरानी बस्ती थाने में हुई मारपीट की घटना के आरोप में भाजयुमो के दो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को एकतरफा कार्रवाई बताते हुए हस्तक्षेप की मांग की।