बीजेपी ही ईडी और ईडी ही बीजेपी है : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। बेमेतरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए…बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है।” आगे सीएम ने कहा बेमेतरा में युवाओं जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले चुनाव में 25 हजार की लीड थी. इस बार यह 50 हजार के ऊपर जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री बीजेपी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उनके बातों की कोई गारंटी नहीं है. कांग्रेस जो बोलती है वो करती है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसान के साथ हैं. हमने जो कहा है वो किया है 2500 की बात कही थी, अभी 2640 में खरीद रहे हैं.

सीएम ने कहा कि थोड़ा बहुत होगा तो ये तो पूरे देश में उन्होंने ने किया है. इसलिए छत्तीसगढ़ के किसान कह रहे हैं कि 80 ताकि उनको खरीद फरोख्त करने का समय ही न मिले. सीएम भूपेश बघेल से पत्रकारों ने जब पाटन विधान सभा चुनाव को लेकर पूछा की काका और भतीजा में कौन भारी तब सीएम ने कहा कि ’रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’.

Exit mobile version