भाजपा नेता एवं नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कसा तंज, कहा कांग्रेस आ गई पूरानी परंपरा में…

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। भाजपा नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जिला आबकारी विभाग में दिनदहाड़े मारपीट की घटना को सत्ता का आतंक बताया। सत्ता से जुड़े स्थानीय नेता अब अपने ही विभागों में आतंक का राज स्थापित करना चाहते हैं। जो सत्ता को शर्मसार करने वाली है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के अपने ही विधायक इन दिनों सरकारी विभागों में दहशतगर्दी मचाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है कि विधायक के समर्थक दिनदहाड़े आबकारी विभाग के दफ्तर में एक निजी कर्मचारी को विधायक समर्थक के द्वारा बेदर्दी से पीटा जा रहा था, और विधायक समर्थक इस पूरी घटना को मुकदर्शक बनकर देख रहे हैं। श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसी आम जनता व अफसरों में दहशत फैला कर क्या संदेश देना चाहते हैं।