फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अपलोड करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम विवेक उर्फ मोनू भंडारी है, जो डोंगरगढ़ में भाजपा का मंडल महामंत्री भी है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला ने 2018 में गुढ़ियारी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया था कि विवेक भंडारी नाम के युवक ने फेसबुक पर महिला की अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड़ की थी। पीड़िता के मना करने के बाद भी आरोपी लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। इस बात से आहत होकर महिला ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। महिला की शिकायत के बाद आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 509,67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था।

शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके आवास ड़ोगरगढ़ दो बार पहुंची थी, मगर आरोपी दोनों बार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने तीसरी बार में आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version