धनबाद में भाजपा नेत्री ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

धनबाद। देश में घरेलू हिंसा के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, आए दिन महिलाएं ऐसी घटनाओं की शिकार हो रहीं हैं। वहीं, प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान गंवा देते हैें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेत्री ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री ने घरेलू विवाद को लेकर ऐसा कदम उठाया है।

मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले की भाजपा स्वच्छता प्रकोष्ठ की मीडिया प्रभारी संयुक्ता मुखर्जी ने गुरुवार जहरीली दवा का सेवन कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने तेलीपाड़ा स्थित अपने घर पर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि संयुक्ता मुखर्जी गुरुवार को अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में पाए जाने के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि संयुक्ता मुखर्जी के पति संजय मुखर्जी घर पर ही प्रींटिंग प्रेस चलाते हैं। संयुक्ता, संजय की दूसरी शादी की थी। पहली शादी से उन्हें एक पुत्री है। उनका मायका हीरापुर झरनापाड़ा में है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है।