बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजेटिव

Chhattisgarh Crimes

 नयी दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं। पिछले दिनों वो बंगाल दौरे पर थे। बंगाल से लौटने के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। नड्डा ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजेटिव होने की जानकारी शेयर की है।

जेपी नड्डा की तबीयत फिलहाल ठीक है, और वो होम आइसोलेट हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच कराएं. फिलहाल जेपी नड्डा घर पर ही आइसोलेट हैं.बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

Exit mobile version