नगर निगम के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा : पानी के लिए मटकी लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, महापौर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

रायपुर. पानी की मांग को लेकर बीजेपी पार्षद दल ने रायपुर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में वार्ड 44 की महिलाओं ने मटकी लेकर चक्काजाम किया और महापौर एजाज ढेबर हाए-हाए के नारे लगाए. भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में पानी की सप्लाई की जा रही है. कई क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा.

भाजपा पार्षदों का कहना है कि 500 मीटर के अंदर पानी टंकी होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा. अमृत मिशन की पाइपलाइन बिछने के बाद पानी की सप्लाई प्रभावित होने का आरोप भी लगाया.

 

Exit mobile version