रायपुर पहुंची बीजेपी प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंची। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। वे 7 और 8 मई को संभाग स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान कार्य विस्तार योजना के साथ-साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। पदाधिकारियों से वन टू वन बात करेंगे।

इस बैठक को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हफ्तेभर पहले ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मिलकर आए हैं। इस बैठक से पहले संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ जिलाध्यक्ष और मोर्चा के नेताओं को बदलने की चर्चा थी। सम्भवतः एक और मौका दिया जा सकता है, जिससे राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज हो, अन्यथा कार्रवाई का संदेश दिया जाएगा।