बीजेपी प्रदेश प्रभारियों की बैठक आज दिल्ली में, सीएम के नाम का ऐलान संभव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। वहीं मिजोरम इलेक्शन में सत्ताधारी MNF पार्टी चारों खाने चित्त हो गई है। पहली बार चुनाव लड़ रही ZPM पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। अब भगवा का परचम लहराने वाले चारों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हलचल बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज तीन राज्यों के बीजेपी प्रभारियों की दिल्ली में बैठक हो सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन दिल्ली में मौजूद हैं। इस बैठक में इन चारों राज्यों के मुख्या के चयन का निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version