भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, 24-25 जून को धुआंधार बैठक और सभाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वे 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ गोष्ठी और पौधरोपण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

24 जून को भाजपा विधायक दल और अजा मोर्चा की बैठक लेंगे। प्रदेश पदाधिकारियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। 25 जून को महासमुंद के जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष की भी बैठक लेंगे।

भाजपा नेता का ये दौरा पिछले विधानसभा चुनाव में बिखरी भाजपा को फिर से एक जुट करने की कवायद के रुप में देखा जा रहा है। नेता अब अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं में फिर से जोश भर एक बार फिर प्रदेश सरकार को कई मुद्दों में घेरने की कोशिश करेगी।

Exit mobile version