पड़ोसी से परेशान महिला ने अपने 7 साल के बेटे के साथ 12वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

मुंबई. मुंबई में एक महिला ने सोमवार को अपने 7 साल के बेटे गरुण के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. समाचार एजेंसी के अनुसार 44 वर्षीय रेशमा ट्रेंचिल के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें उन्होंने पड़ोसियों पर अपने बेटे के शोर मचाने की शिकायत करके उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार मामला दर्ज किया गया है और एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति, पीड़ित महिला का पड़ोसी है.

हाल ही में ट्रेंचिल के पति का कोविड के चलते निधन हो गया था और वह अपने सात साल के बेटे के साथ चांदीवाली में अपार्टमेंट की इमारत में अपने फ्लैट में रहती थीं. वह अप्रैल में इस फ्लैट में आए थे. कथित तौर पर उनके पड़ोसियों को बच्चे के शोर करने से शिकायत थी. पड़ोसियों की पहचान 67 वर्षीय अयूब खान, उनकी 60 वर्षीय पत्नी और उनके बेटे शादाब के तौर पर हुई है.

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 23 मई को उनके पति शरत मुलुकुटला के निधन के बाद से ही वह उदास रहने लगी थीं. वह अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी गए थे. वह दोनों भी कोरोना संक्रमित थे. माता-पिता के संक्रमण से निधन के बाद वह मुंबई लौटे और यहां उनकी भी कोविड से मौत हो गई. ट्रेंचिल ने अपने पति के निधन के बाद बहुत ही इमोशनल फेसबुक पोस्ट लिखा था.

Exit mobile version