भाजपा का सवाल : संघ और भाजपा पर मिथ्या लांछन लगाने वाले बताएं कि सैकड़ों वाहनों में कहाँ के लोगों को लेकर मंत्री अक़बर कवर्धा पहुँचे थे?

भाजपा संसद सदस्य पांडेय ने कहा- इस बात को भी जाँच के दायरे में लिया जाए कि मंत्री अक़बर के इस तरह शक्ति-प्रदर्शन के पीछे नीयत क्या थी और वे किन लोगों को साथ लेकर कवर्धा गए थे?

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य संतोष पांडेय ने सोमवार को सैकड़ों वाहनों के क़ाफ़िले के साथ प्रदेश सरकार को मंत्री मो. अक़बर के कवर्धा पहुँचने को लेकर सवाल उठाया है। श्री पांडेय ने कहा कि सरकार के दबाव और इशारों पर प्रशासनिक अधिकारियों से कांग्रेस की राजनीतिक भाषा कहलवाकर संघ-परिवार और भाजपा पर बाहर के लोगों को बुलाकर माहौल बिगाड़ने का मिथ्या लांछन लगाने वालों को अब इस बात का ज़वाब देना ही होगा कि सोमवार को 200-300 वाहनों के क़ाफ़िले में कहाँ के लोगों को लेकर मंत्री अक़बर कवर्धा पहुँचे थे? और, साम्प्रदायिक सौहार्द्र क़ायम करने के बजाय शक्ति-प्रदर्शन करके मंत्री अक़बर और उनके लोग क्या कवर्धा के लोगों को धमकाने पहुँचे थे?

भाजपा संसद सदस्य श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के लोग संघ और भाजपा के ख़िलाफ़ मिथ्या प्रलाप कर कवर्धा मामले में दोषारोपण कर रहे हैं, जबकि बिलासपुर से जब अधिवक्ताओं का एक दल जाँच के लिए कवर्धा पहुँचा तो स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रशासन की नाक़ामी और पुलिस की अनदेखी व इकतरफ़ा कार्रवाई ने कवर्धा के माहौल को बिगाड़ा। श्री पांडेय ने कटाक्ष किया कि एक तरफ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा में शांति-सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं, और दूसरी तरफ़ उनके ही एक मंत्री सैकड़ों वाहनों के क़ाफ़िले के साथ सत्ता और शक्ति का भौण्डा प्रदर्शन करते हैं! क्या मंत्री अक़बर का यह आचरण कवर्धा के लोगों को दहशतज़दा करने वाला नहीं माना जाएगा? मंत्री अक़बर के इस कृत्य को वातावरण को उकसाने वाला बताते हुए श्री पांडेय ने कहा कि इस बात को भी जाँच के दायरे में लिया जाए कि मंत्री अक़बर के इस तरह शक्ति-प्रदर्शन के पीछे नीयत क्या थी और वे किन लोगों को साथ लेकर कवर्धा गए थे?

भाजपा संसद सदस्य श्री पांडेय ने कहा कि मंत्री अक़बर अब यह अच्छी तरह समझ चुके हैं कि उनकी राजनीतिक ज़मीन खिसक चुकी है और इसीलिए अपने राजनीतिक वज़ूद को बचाने, अपनी बदनीयती को साधने और कवर्धा के लोगों में दहशत फैलाने सैकड़ों वाहनों के साथ वे कवर्धा पहुँचे थे। भाजपा-संघ पर खाली बैठकर इस तरह की हरक़तें करने का आरोप लगाकर मंत्री अक़बर और प्रदेश सरकार अपनी बदनीयती और तुष्टिकरण की राजनीति के एजेंडे पर पर्दा डालने में क़ामयाब नहीं होंगे। श्री पांडेय ने कहा कि आपराधिक, अराजक और दंगाई प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देकर वातावरण को उकसाने और आग में घी डालकर अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने का काम कांग्रेस के लोगों का राजनीतिक चरित्र है और वे अपने इतिहास और राजनीतिक चरित्र के जैसा भाजपा या संघ परिवार का आकलन करने की ग़लती न करें । उन्होंने कहा कि अकबर पहले भी विधायक रहे है कभी इतनी गाड़ियों के साथ कवर्धा आने की आवश्यकता नही पड़ी अब ऐसा क्या हुआ जो उन्हें शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता पड़ी । ये प्रदर्शन ऐसा ही है जैसे दीपक की लौ बुझने से पहले भभकती है ।

Exit mobile version