आबकारी विभाग के परिसर में कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना लज्जाजनक और सत्तावादी अहंकार का परिचायक

भाजपा ज़िला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी ने कहा- कांग्रेस के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि के सामने की गई मारपीट से स्पष्ट है कि सत्ता के संरक्षण में शर्मनाक आचरण का सिलसिला चल रहा है

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। भारतीय जनता पार्टी की ज़िला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने ज़िला मुख्यालय स्थित आबकारी विभाग के परिसर में कतिपय तत्वों द्वारा तीन विभागीय कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट की घटना को लज्जाजनक और सत्तावादी अहंकार का परिचायक बताया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि शराब और नशे के गोरखधंधे से जुड़े बताए गए आरोपियों ने कांग्रेस के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि की मौज़ूदगी में इस घटना को अंजाम देकर यह आईने की तरह साफ़ कर दिया है कि सत्ता के मद में चूर कांग्रेस के लोग सत्ता के संरक्षण में अपनी सारी हदें लांघकर शर्मनाक आचरण का सिलसिला चलाए हुए है।

पीड़ित कर्मचारियों को विभागीय अधिकारियों ने दैनिक वेतन पर अपने अधिकार से काम पर रखा था, जिन्हें निजी कर्मचारी कहा जाता है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के लोग अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर उन्हें मनमानी, मारपीट करने की खुली छूट देकर ज़ंगलराज क़ायम करने पर आमादा है। श्रीमती चौधरी ने हैरत जताई कि प्रशासन इस वारदात पर मुँह बंद किए हुए है। एक तरफ़ कांग्रेस के नेता अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का वृथा गाल बजाते घूमते हैं, वहीं दूसरी ओर अपने नेताओं, जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण दिए जाने पर मुँह में दही जमाए बैठे रहते हैं।

Exit mobile version