रोजगार के मुद्दे पर आंदोलन करेगा भाजयुमो

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए रोजगार मिशन का गठन किया गया है। इसमें आने वाले 5 सालों में 15 लाख रोजगार के जरिए पैदा करने की तैयारी है। ये मिशन अब सीधे तौर पर विपक्ष के निशाने पर है। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा है कि प्रदेश में युवाओं को छलने ठगने के साथ-साथ उनके अधिकारों को छिनने का मिशन चल रहा है। अब ये नहीं चलेगा । साहू ने कहा है कि रोजगार के मामले में छत्तीसगढ़ का युवा परेशान है हम छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगे। युवाओं के अधिकार के लिए भाजयुमो चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

साहू की तरफ से जारी किए गए बयान में ने आगे कहा गया है कि बीते तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ के युवाओं को ना चुनावी वादे के मुताबिक़ भत्ता मिला ना ही रोजगार और इस लिए 5 साले के रोज़गार मिशन की घोषणा कर एक बार फिर नए सिरे से छत्तीसगढ़ के भोले भाले युवाओं के साथ धोखे की तैयारी है।

दो दिन पहले ही रोजगार मिशन के तहत काम शुरू करने को लेकर छत्तीसगढ़ के चीफ सेकेट्ररी अमिताभ जैन ने एक बैठक ली है। इस बैठक में सभी विभाग के प्रमुख अफसरों को कार्ययोजना बनाने को कहा गया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, उद्योग और वनों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में यहां रोजगार की भरपूर संभावनाएं है। गांवों और शहरों में स्थानीय स्तर पर इन सभी सेक्टर से रोजगार के साधन लोगांे को मुहैया कराए जाने के निर्देश हैं।

सुंदरानी बोले- रायपुर में लगी बेरोजगारों की भीड़ ने पोल खोली

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली अस्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने राजधानी में शिक्षित बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने प्रदेश में 5 लाख नौकरियाँ और 15 लाख रोजगार देने के झूठ को सरेआम बेनकाब कर दिया है। सुन्दरानी ने कहा कि राजधानी में 202 पदों पर होने वाली इन अस्थायी नियुक्तियों के लिए लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना गाइडलाइन तक की परवाह नहीं की और जान दाँव पर लगाकर आवेदन जमाकर यह नौकरी हासिल करने की जद्दोजहद में जूझते रहे।

Exit mobile version