
रायपुर में सप्ताह भर में एसबीआई के 4 ग्राहक ठगे गए
रायपुर। लोग बैंक में ये सोचकर रकम जमा करते हैं कि जमा पूंजी पर कुछ फायदा और रकम सुरक्षित रहे। मगर ठग एक फोन करते हैं और ग्राहक घर बैठे ठगी का शिकार हो जाता है। ठग भी बिहार, दिल्ली और झारखंड में बैठकर रायपुर के लोगों के खाते से रकम हासिल कर लेते हैं। पिछले 7 दिनों में सिर्फ एसबीआई के ही 4 ग्राहकों से लाखों की ठगी हुई है।
ताजा मामला गुढ़ियारी का है। जनता कॉलोनी में रहने वाली चित्ररेखा साहू ने बताया कि इन्हें एक लड़की ने मोबाइल नंबर 07585004381 से कॉल किया। कुरियर भेजने की बातें की। महिला से कहा कि प्रोसेस के लिए दो रुपए हमें भेजिए। महिला बातों आ गई स्टेट बैक आफ इंडिया के खाते से 2 रुपए का डिजिटल पेमेंट किया। ठग महिला ने एक एसएमएस भेजकर कहा कि इसे मोबाइल नं. 09223008333 पर फॉरवर्ड करो, इसके बाद रइक के अकाउंट से 990 रुपए कट गए। ठग ने महिला से उनके बैंक आफ बड़ौदा के खाते की जानकारी ले रखी थी उसमें से भी 1 लाख रुपए कट गए। अब गुढ़ियारी थाने में 420 का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सुंदरनगर के गिरीराज टावर में रहने वाली युवती को एक युवक ने कॉल किया। उसने खुद को रइक का कर्मचारी बताकर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड देने और 9 हजार के शॉपिंग कूपन देने की बात कही। ठग ने इसके बाद लड़की के नंबर पर एक लिंक भेजी। लिंक पर जाकर युवती अपनी डीटेल्स भरीं और उसके खाते से 70 हजार रुपए कट गए। डीडी नगर थाने में केस दर्ज है। पुलिस हेडक्वार्ट्स के पुराने कैम्पस में पोस्टेड पुलिस कॉन्स्टेबल सतीश कुमार को दो दिन पहले एक फ्रॉड कॉल आई। । ठग ने (9707396485) इस नंबर से कॉल किया था। पुलिस जवान के खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए गए। सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज है।