मैनपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माननीय अमित साहू का जिला गरियाबंद के वनांचल क्षेत्र मे प्रथम आगमन हुआ इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप व मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं युवा साथियों के साथ 03 किमी दूर गौरघाट से मैनपुर तक मोटर साईकिल रैली निकालकर आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया।
मैनपुर से 08 किमी दूर विशेष पिछड़े जनजाति आदिवासी कमार ग्राम बेहराडीह में सेनेटाइजर,मास्क एवं फल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल करते हुए कांग्रेस पार्टी ने सत्ता तो पा लिया लेकिन युवाओं को रोजगार देने के वायदे से मुकर रही है न तो बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और न सरकारी भर्ती में प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है प्रदेश के युवा साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हो जाये। आगामी चुनाव के लिए अभी से सभी युवाओं को कमर कस कर तैयार रहना है और युवाओं के साथ छल करने वाली छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को सबक सिखाना है प्रदेशाध्यक्ष ने कहा जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयीं है सिर्फ किसान,मजदूर, युवा,बेरोजगार व्यपारी और सभी वर्गों के लोगों को ठगने का काम किया,जितने भी वायदे किये थे कोई भी पूरा नही किया है। हीरा उगलने वाली धरती के लोगो बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे उन्होंने आगे कहा गरियाबंद जिला के इस बेहराडीह गांव की धरती हीरा उगलती है यहाँ हीरा की खदान है बावजूद यहां के निवासीयों को मुलभुत सुविधाएं नही मिल पा रही है केन्द्र सरकार द्वारा आदिवासी जनजातियों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ इस आदिवासी वनांचल क्षेत्र के लोगो को नही मिल पा रहा है।
आज भी यहा के लोग पेयजल स्वास्थ्य सड़क बिजली शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे है केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ किया गया लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार व्दारा इस योजना में तरह तरह के रोक लगाई जा रही है मैनपुर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री आवास अधूरे होने का उन्हें आवेदन दिए है इस क्षेत्र की लड़ाई यूवा मोर्चा लड़ेगी। सैकड़ों ग्रामीणों को वितरित किया गया मास्क ओर सेनेटाइजर* भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू ने विशेष पिछड़ी कमार जनजाति आदिवासी ग्राम बेहराडीह में सैकड़ों ग्रामीणों को मास्क,सेनेटाइजर एवं फल का वितरण कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बंध में जानकारी दिया इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुलार सिन्हा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहु विपिन साहु युवा मोर्चा मैनपुर अध्यक्ष महेश कश्यप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती नन्दिनी नेताम भाजपा के वरिष्ठ नेता तुलसी राठौर गड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम आयास निषाद राजू साहू प्रतीक तिवारी ओमप्रकाश नागेश पुलस्त शर्मा भाजपा महामंत्री तानसिंग मांझी प्रतिक तिवारी वंश गोपाल सिन्हा ओमप्रकाश नागेश चंद्रप्रकाश साहू कीर्तन यादव रुपसिंग मरकाम भवन दिलीप साहू मैनपुर के पूर्व सरपंच श्रीमती सरीता सेन कुमारी बाई पटेल अभिषेक सोनकर आयूष दुबे संजय सिन्हा भुवनविजय नायक लोकेश नागेश फूलसिंह सोरी भंवर मांझी बहारु नेताम आकाश राजपूत गुलशन सिन्हा भरत निषाद गोस्वामी मनीष साहू गणेश नागेश सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन कार्यक्रम में शामिल हुए।