शराब दुकान में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एसडीएम का खास बताकर युवक को मारा चाकू

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। शराब दुकान में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली में दोनों पक्षों ने मारपीट और चाकूबाजी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम बेमचा वार्ड न 13 निवासी मनीष विदानी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह अंग्रेजी शराब दुकान का सुपर वाइजर है। 16 नवम्बर की रात साढ़े 9 बजे सुनील साहू, अंशुल साहू, भरत जांगड़े के साथ शराब की बिक्री का हिसाब कर के निकल रहे थे। उसी समय हेमंत रोहिला, उल्लास वर्मा, तिलक राज रोहिला और नमन रोहिला गेट पर उपस्थित गार्ड को धक्का देकर भट्टी परिसर अंदर बलपूर्वक घुसकर शराब मागने लगे। शराब नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगे। वही दूसरे पक्ष उल्लास वर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 नवम्बर को हेमन्त रोहिला ने अंग्रेजी देशी शराब भट्टी से फोन किया कि आज केस ज्यादा है, मोटर सायकल से नहीं ले जा पाउगा कार लेकर आने कहा। तब उल्लास तिलक के साथ शराब भट्टी पहुंचे। जहां एक लड़के को पहले से मारपीट किया जा रहा था।

उल्लास ने दुकान के कर्मचारी से पूछा कि क्यों मारा जा रहा है तो कर्मचारी ने कहा कि युवक एसडीएम का आदमी हूं कहकर शराब मांग रहा था। तभी उल्लास ने मारपीट करने से मना किया तो अंशुल उल्लास के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। अंशुल ने अपने फोन से पापा को काल कर रहा हूं कहकर उल्लास को बाउड्रीवाल के अंदर बंद कर दिया। उसके बाद धीरज शरफराज, मनीश विदानी व भरत वहा पर 20 से 25 लड़के लेकर उल्लास, तिलक व हेमन्त को मारपीट करने लगे। इसी बीच रिंकू महानंद ने धारदार हथियार निकाल कर वार करने लगा।

सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर मनीष विदानी के रिपोर्ट पर उल्लाश वर्मा, तिलक राज रोहिला, हेमन्त रोहिला, नमन रोहिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं उल्लास वर्मा के रिपोर्ट पर रिंकू महानंद, अंशूल, धीरज शरफराज, मनीष विदानी, भरत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version