शौचालय में खूनीखेल, जाँच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा. जिला के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव की एक महिला रामकली धुर्वे का शव उनके ही घर के शौचालय में देखा गया, जिसके बाद तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार मृतिका रामकली धुर्वे जिसकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष है जो अपने घर में अकेली रहती थी.

बता दें कि, महिला का शव घर के शौचालय से शव बरामद किया गया है. साथ ही मृतिका के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतिका घर में अकेली रहती थी लेकिन बगल के मकान में उसके सौतेले बेटे और उसकी बहू रहती थी. पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल इस हत्याकांड की वजह सामने नहीं आई है. वहीं आरोपी का भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन पुलिस का मानना है कि जल्द से जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

Exit mobile version