मुंबई। महानगरपालिका की एक टीम ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के कुछ हिस्सों को ढहाना शुरू किया है जिन्हें वो अवैध तरीके से किया गया बदलाव बता रहे हैं. कंगना रनौत ने भी खुद ट्वीट कर इस कार्रवाई की तस्वीरें पोस्ट की हैं और एक बार फिर मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की है. उनके पिछले ऐसे बयान को लेकर हंगामा मचा था.
कंगना बुधवार को ही हिमाचल प्रदेश से मुंबई लौट रही हैं. उन्होंने रास्ते से ही ट्वीट करते हुए लिखा “ऐसे समय जब मैं मुंबई दर्शन के लिए एयरपोर्ट निकल रही हूँ, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी प्रॉपर्टी को अवैध तरीके से तोड़ने के लिए पहुँच गए हैं.
इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि कंगना रनौत के वकील ने बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी की कार्रवाई के विरूद्ध अपील दायर की है जिसपर आज सुनवाई हो सकती है. इससे पहले सोमवार को कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ़्तर पर बीएमसी की एक टीम पहुंची थी जिसके बाद कंगना ने दावा किया था कि उनका बंगला तोड़ा जा सकता है. कंगना ने मंगलवार को फिर ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी की जो आलोचना की थी, उसकी वजह से वे आज बुलडोजर लेकर नहीं आए. इसके बजाय उन्होंने एक नोटिस चिपका दिया कि मेरे दफ़्तर में चल रही लीकेज की समस्या को बंद किया जाए. दोस्तों, भले ही मैंने बहुत कुछ दांव पर लगा दिया हो लेकिन मैं आप सबका बहुत प्यार और समर्थन पाती हूं.