रायपुर। राजधानी रायपुर के नया रायपुर क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती भवन के सामने स्थित तालाब में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
मिली जानकारी के अनुसार शव की पहचान रोहित यादव उम्र 26 वर्ष निवासी अमलीडीह ,रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक 15 दिसंबर से घर से लापता था। फिलहाल राखी थाना पुलिस टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा।