5 दिनों से लापता युवती की तीरथगढ़ जलप्रपात में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात से पुलिस ने पांच दिनों से लापता एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पंचनामा के लिए मेकॉज भिजवा दिया है. इस मामले में दरभा थाना प्रभारी एसआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम तीरथगढ़ खासपारा निवासी हेमबति नाग (24 वर्ष) 24 दिसंबर की सुबह से अचानक लापता हो गई थी. देर शाम तक जब वह घर पहुंची, तो परिजनों ने युवती को ढूंढने का बहुत प्रयास किया. लेकिन परिजनों को वह नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने दरभा थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस भी लापता युवती की तलाश में जुट गई.

आज सुबह करीबन 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीरथगढ़ जलप्रपात में एक युवती की लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त हेमबति नाग के रूप में हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि लाश की हालत को देखने से प्रथम दृश्या में लगता है कि युवती की मौत जलप्रपात से गिरने की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि मृतिका के सर, हाथ और पैर में गम्भीर चोटें है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए लाश को पीएम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.