सीपत स्थित NTPC प्लांट में बॉयलर फटा, ब्लास्ट से पेंट हाउस की छत क्षतिग्रस्त; 500 मेगावाट की यूनिट ठप

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में सीपत स्थित NTPC प्लांट में बुधवार देर रात ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि पेंट हाउस की छत उड़ गई। वहीं 500 मेगावाट की यूनिट ठप हो गई है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि प्लांट में बॉयलर फटने के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

जानकारी के मुताबिक, प्लांट के 500 मेगावाट की यूनिट-5 में देर रात काम चल रहा था। इसी दौरान करीब 11 बजे उसकी दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि ड्रम का राइजर फटने से बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतनी तेज था कि उससे पेंट हाउस की छत तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टूट कर नीचे गिर पड़ी।

ब्लास्ट से उत्पादन ठप, सुधार कार्य किया जा रहा

ब्लास्ट के कारण प्लांट में 500 मेगावाट की यूनिट ठप होने से उत्पादन भी बाधित हो गया है। घटना से जनरेशन का भी बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होने के कारण कोई जन हानि की खबर नहीं है।

Exit mobile version