बाइक और साइकिल को रौंदते हुए पलटी तेज रफ्तार बोलेरो, बाल-बाल बचे लोग

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा. जिले में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और साइकिल को टक्कर मारते हुए पलट गई. इस हादसे में सड़क किनारे खड़े लोग बाल-बाल बच गए. वहीं बोलेरो चालक को चोट आई है, उन्हें सीएचसी सीतापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा. यह घटना सीतापुर मुख्य मार्ग एनएच43 की है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खबू वायरल हो रहा, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीजी 15 DZ 2736 बोलेरो वाहन अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रही थी. इस दौरान मोड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बोलेरो में दो लोग सवार थे. इस हादसे में चालक को हल्की चोट आई है. वाहन की रफ्तार देखकर लग रहा है कि चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था.

Exit mobile version