तालाब में डूब गई बोलेरो, चालक की मौत

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। बोलेरों वाहन जामगांव आर थाना क्षेत्र में डोंगिया तालाब में हुई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में बोलेरो गाड़ी डूबी हुई है। गाड़ी में कोई फंसा हुआ है। जिसके बाद टीम ने जेसीबी की मदद से गाडी को बाहर निकाल लिया। गाड़ी के स्टेयरिंग पर ड्राइवर मृत हालत में बैठा मिला। दस्तावेजों से मृतक की पहचान सुमन सिन्हा निवासी रनचिरई के तौर पर हुई है। शंका है कि देर रात गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। इसमें ड्राइवर फंस गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।

वही एक और हादसे के बारे में एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर ने बताया कि पंदर मोड़ पर पाटन से लोहरसी लौट रहे बाइक सवार तीन युवक डिवाइडर से जाकर टकरा गए। दुर्घटना में बाइक चालक 18 वर्षीय निखिल धीवर निवासी लोहरसी की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथी लोकेश यादव और शेषनारायण चंद्राकर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो बाइक पर 6 युवक पाटन घूमने आए थे। लौटते वक्त एक बाइक में सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए।

Exit mobile version