80 स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने वाली है। नई स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 10 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है। ये सभी 80 ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व्ड होंगी, इसलिए इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत मिलेगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे। ऐसे में यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना ही होगा। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आसानी से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर जाकर इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है।
कैसे बुक करें स्पेशल ट्रेनों का टिकट कोरोना महामारी के बीच टिकट काउंटर से टिकट बुक करा सकते हैं, लेकिन इसमें कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप घर बैठे सुरक्षित आनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं।