प्रेमिका से शादी करने दोस्त से लिया उधार, 2 साल बाद भी नहीं लौटाई रकम तो पति-पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

तखतपुर। प्रेमिका से शादी करने के लिए युवक ने 3 लाख रु उधार लिया। दोस्ती के नाते पीड़ित ने रकम दे दी, लेकिन 2 साल भी पैसे नही लौटाए, तो पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने पति-पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 120 बी 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

रायपुर निवासी प्रार्थी पीयूष तिवारी पिता बसन्त तिवारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि आरोपियों से उनका जान पहचान था, इसी बीच ग्राम खमरिया निवासी प्रियंका लहरे का अतुल राठौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था,

इसके बाद दोनों ने 2018 में अपने घर वालो की बिना सहमति के आर्य समाज मे शादी किया, बाद में परिवार वालों ने सामाजिक तौर पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब प्रियंका लहरे, अतुल राठौर और उसके दोस्त शादी के लिए रकम की जुगाड़ में लग गए। आरोपियों ने रायपुर निवासी पीयूष तिवारी पिता बसंत तिवारी से परिचित होने के कारण तीन लाख रुपये रकम उधार लिया, और इस रकम को लौटाने के लिए स्टांप पेपर में लिखित में भी दिया।

इसके बाद आरोपियों ने शादी का सामान खरीदा, और सामाजिक रीति से शादी की। काफी समय बाद भी जब रकम नहीं लौटाए, तो प्रार्थी ने रकम की मांग की, तो वे आनाकानी करते रहे और पैसा आजकल में देने की बात करते रहे।

किंतु 2 वर्ष बाद भी पैसा नहीं देने पर प्रार्थी ने आरोपियों प्रियंका, शशि, शेलेन्द्र और अतुल के खिलाफ थाना जरहागाव में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120बी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

विदित हो कि इन आरोपियों के द्वारा पहले भी रायपुर के मोहदा पारा थाने में ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी दबोचे जाएंगे।