प्रेमी जोड़ें ने की आत्महत्या, प्रेमिका ने खाया जहर, तो प्रेमी कूदा ट्रेन के सामने

Chhattisgarh Crimes

बालोद। जिले से एक दिल दहलाने देने वाली खबर आई है. यहां एक लव स्टोरी का खौफनाक अंत हुआ है. प्रेमिका ने जहर खाकर तो प्रेमी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है. प्रेमी का सिर धड़ से अलग मिला है. इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दरअसल, 1 सप्ताह पहले प्रेमी और प्रेमिका को मिलते घरवालों ने देख लिया, जिसके बाद झिटिया निवासी युवती ने जहर का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो तत्काल युवती को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां लगभग 1 सप्ताह तक इलाज चलता रहा, लेकिन हालत नहीं सुधरी और युवती ने दम तोड़ दिया.

जैसे ही इस बात की जानकारी उसके प्रेमी सोलेश्वर को लगी, तो उसने भी मौत को गले लगाने की ठान ली. खुदकुशी करने के लिए निकल पड़ा. कुछ घंटे बाद बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट गांव से होकर गुजरती रेल लाइन में सोलेश्वर की लाश मिली. ट्रेन सोलेश्वर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उसका सिर धड़ से अलग हो गया. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन घरवाले अपनाने को तैयार नहीं थे. शायद यही कारण है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका आज दुनिया छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए.